मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलों पर राजनीति न करें दीपेन्द्र : सांसद अरविंद शर्मा

10:19 AM Dec 24, 2023 IST

झज्जर, 23 दिसंबर (हप्र)
भाजपा सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को खेल व खिलाड़ियों के मामले में राजनीति करने से परहेज करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खेल और खिलाड़ी हम सभी के हैं ऐसे में इस पर भी राजनीति करना उनकी समझ से परे है। डा.शर्मा मीडिया के उन सवालों का जवाब दे रहे थे जिनमें मीडिया ने कहा था कि दीपेन्द्र हुड्डा ने साक्षी और बजरंग पूनिया के साथ अन्याय होने की बात कही है। साक्षी मलिक के सन्यास लेनेऔर बजरंग पूनिया के पदमश्री का अवॉर्ड लौटाने के सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि इन खिलाड़ियों को देश के प्रति समर्पण की भावना के साथ बड़ा दिल दिखाना चाहिए। कारण कि खेलों में देशभर में हीं नहीं बल्कि दुनियाभर में भारत व हरियाणा का जलवा है।
उन्होंने कहा कि अभी इन पुराने खिलाड़ियों को नये खिलाड़ियों की पौध तैयार करनी है तभी तो भारत खेल की दुनिया में अपना परचम लहरा पाएगा। सांसद बोले हम सभी की यही सोच होनी चाहिए कि 2047 का विकसित देश भारत कैसे बने जिसका सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देखा है। विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में किए गए धरना-प्रदर्शन को कोरी राजनीति बताते हुए सांसद ने कहा कि अनुशासनहीनता जब कोई करेगा तो इस प्रकार की कार्रवाई लाजमी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी का दोबारा से नोटिस दिए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह एक एजेंसी है और जब कोई किसी जांच के लिए बुलाया जाता है तो उसे वहां जाकर अपनी बात रखनी चाहिए। केजरीवाल को भी ईडी के बुलावे पर अपना पक्ष रखना चाहिए।

Advertisement

Advertisement