बांगर के युवक पर चढ़ी दीपेंद्र हुड्डा की दीवानगी
उचाना, 4 अक्तूबर (निस)
दीपेंद्र हुड्डा के प्रति युवाओं की दीवानगी बढ़ती जा रही है। कोई अपने हाथ तो कोई अपनी छात्ती पर दीपेंद्र हुड्डा का टैटू बनवा रहा है। बांगर के युवा ने सभी हदों को पार करते हुए अपनी पीठ पर दीपेंद्र हुड्डा, छाती पर दीपेंद्र हुड्डा का टैटू बनवाने के साथ-साथ अब अब दीपेंद्र हुड्डा के पूरे जीवन का परिचय अपनी छाती पर लिखवाया है।
शहर के राजेंद्रा अस्पताल के पास कालोनी में रहने वाले संदीप वर्मा की पहले दुष्यंत चौटाला के प्रति दीवानगी थी, लेकिन कुछ सालों उसकी दीपेंद्र हुड्डा के प्रति जो दीवानगी है वो बढ़ रही है। अपने घर के हर कमरे में दीपेंद्र हुड्डा के बड़े फोटो, पोस्टर पहले वो लगवा चुके है। मकान पर जब दीपेंद्र हुड्डा आए तो संदीप वर्मा की इस तरह की दीवानगी देख कर दंग रह गए कि पूरे घर को भी दीपेंद्र हुड्डा के पोस्टरों से भर दिया है। संदीप वर्मा ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा जैसा नेता आज तक नहीं देखा है। वे युवाओं की आवाज वो बन रहे है।