Deepender Singh Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले - अमृत योजना के 350 करोड़ रुपए डकारने वालों को सबक सिखाएगी जनता
रोहतक, 28 फरवरी (निस)
Deepender Singh Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार का ट्रिपल इंजन घोटाले पर घोटाले किए जा रहा है। उन्होंने भाजपा को बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा के लिए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और 350 करोड़ रुपयों के अमृत योजना घोटाले का जिम्मेदार बताया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद और मौजूदा सरकार में मंत्री ने खुद दावा किया था कि रोहतक में अमृत योजना के जिन 350 करोड़ रुपयों से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, वो घोटाले की भेंट चढ़ गया।
घोटालेबाजों ने कमीशन खाने के लिए पूरे शहर में पाईपें डाल दी, लेकिन उन पाईपों में पानी तक नहीं है। इतना ही नहीं, रोहतक में न लोगों को पीने का साफ पानी मिल रहा है न गंदगी से निजात मिली। शुक्रवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 10, वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 19, वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।
साथ ही सांसद ने इस दौरान डेयरी मोहल्ला से रैनकपुरा तक रोड शो भी किया। सांसद ने कहा कि रोहतक की जनता अमृत योजना के 350 करोड़ रुपए डकारने वालों को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगमों में भारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर बेशुमार लूट-खसोट हुई, सरकार ने आज तक किसी भी मामले में न कोई जांच कराई, न तो दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। उलटे घोटालेबाजों को बचाने और घोटाले की खबरों को दबाने की कोशिशें करती रही।
उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार पहले भी थी सबसे छोटे इंजन का काम लूटना और उपर वाले दोनों इंजन का काम संरक्षण देना था, नगर निगमों में व्याप्त बेलगाम भ्रष्टाचार को खतम करने के लिए बीजेपी को हराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय रोहतक महानगर की तरह विकास के नक्शे पर उभरा लेकिन, पिछले 10 साल में विकास की पटरी से उतर गया। यहाँ कोई नया विकास का काम नहीं हुआ।
कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय जो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया था वो भाजपा सरकार ने बीते करीब 10 वर्षों में बर्बाद कर दिया। गंदे पानी की समस्या पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी है। गर्मी का मौसम आते ही यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। लोगों को साफ पानी देने में भी विफल रही बीजेपी सरकार। प्रॉपर्टी आइडी के नाम पर लूट मची है।
लोगों पर लाखों रुपए के प्रापर्टी टैक्स थोप दिए गए। सड़कों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। नई सड़कें बनाना तो दूर, यह सरकार टूटी-फूटी सड़कों पर पैच वर्क तक नहीं करवा पाई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक बलराम दांगी, मेयर प्रत्याशी सूरजमल किलोई, चक्रवर्ती शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।