मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हिसाब मांगे यात्रा ढकोसला, पहले अपने पिता से हिसाब मांगे दीपेंद्र

08:03 AM Sep 06, 2024 IST
भट्टू के गांव में ट्रैक्टर चलाकर सभा में पहुंची सुनैना चौटाला।-हप्र

मदनलाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 5 सितंबर
विधानसभा चुनावों को लेकर इनेलो और बसपा गठबंधन पूरी तरह से तैयार है। गठबंधन को प्रदेश की जनता ने जो समर्थन दिया है, उससे साफ है कि प्रदेश में आने वाली सरकार हमारी होगी। यह बात इनेलो महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव सुनैना चौटाला ने जननायक देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को उचाना में होने वाली रैली को लेकर भट्टू क्षेत्र के गांवों में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कही। जनसम्पर्क अभियान के दौरान उन्होंने गांव बनमंदौरी और मेहूवाला में ग्रामीणों को संबोधित किया। सुनैना चौटाला स्वयं ट्रैक्टर चलाकर इन सभाओं में पहुंचीं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बरसते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि बाप-बेटे द्वारा निकाली गई हिसाब मांगे यात्रा ढकोसला मात्र है। दोनों बापू-बेटा दिखावे के लिए निकले हैं। सरकार से हिसाब मांगने वाले दीपेंद्र को पहले अपने बापू से उनके कारनामों का हिसाब मांगना चाहिए। इनेलो ही ऐसे लोगों का सही हिसाब-किताब करेगी।
सुनैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश से जेजेपी खत्म हो चुकी है। सुनैना चौटाला ने कहा कि भट्टूकलां क्षेत्र से उनका पारिवारिक रिश्ता है। जननायक देवीलाल स्वयं भट्टू से विधायक रहे हैं। सुनैना चौटाला ने कहा कि जब भी वह इस क्षेत्र में आती हैं तो उन्हें पारिवारिक सदस्यों की तरह लोगों का प्यार मिलता है। उचाना रैली का निमंत्रण देते हुए उन्होंने कहा कि इस रैली में प्रदेशभर से लाखों लोग जुटेंगे।

Advertisement

Advertisement