मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ग्रामीण हलके में दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा होगी ऐतिहासिक : बिजेंद्र बिल्लू

09:06 AM Jul 16, 2024 IST
पानीपत ग्रामीण हलके के नूरवाला के भोपाल चौक पर आयोजित सभा में मंचासीन पूर्व मंत्री बिजेंद्र बिल्लू व अन्य। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 15 जुलाई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ 15 सवालों की चार्जशीट जारी की गई है।
इस चार्जशीट और कांग्रेस की घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये पार्टी ने हरियाणा मांगे हिसाब नाम से नये अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिये भाजपा की विफलताओं व कांग्रेस की घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाना है और पार्टी के मेनिफेस्टों के लिये भी जनता से सुझाव लेने हैं। पूर्व मंत्री बिजेद्र सिंह बिल्लू हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हलके के भोपाल चौक नूरवाला में सोमवार को सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने स्थानीय लोगों से सुझाव भी लिये। बिजेंद्र सिंह बिल्लू ने कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा 17 जुलाई को पानीपत ग्रामीण हलके में पद यात्रा निकालेंगे, जिसमें पानीपत ग्रामीण हलके के सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोग भी भारी संख्या में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पद यात्रा पानीपत के ऐतिहासिक देवी मंदिर से 17 जुलाई को दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी और भावना चौक, हरि सिंह चौक से होते हुए नूरवाला में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पदयात्रा ऐतिहासिक होगी और यात्रा को लेकर लोगों में भारी जोश है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement