मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दीपेंद्र हुड्डा ने किया हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण

09:58 AM Apr 25, 2024 IST
गांव मांडोठी में मूर्ति अनावरण के बाद सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, देवेंद्र दलाल व श्रद्धालु हनुमान जी के जयकारे लगाते हुए। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 24 अप्रैल (निस)
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान के परम भक्त संकटमोचक बजरंगबली हनुमान के जन्मोत्सव पर विशाल प्रतिमा की स्थापना हुई। मांडोठी गांव निवासी देवेंद्र पहलवान द्वारा दिल्ली रोहतक रोड पर नजदीक मांडोठी मोड़ पर बनवाई गई बजरंगबली की 80 फुट की मूर्ति का अनावरण राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारा भी हुआ। मथुरा के वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की शानदार प्रस्तुति से उत्पन्न हुए भक्ति भरे माहौल में श्रद्धालु झूम उठे। इसके साथ-साथ श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मन्नत मांगी। देवेंद्र दलाल के पूर्वजों दादा सेवक राम ने सैकड़ों वर्षों पहले अपनी लगभग ढाई एकड़ जमीन में तालाब, कुआं व छोटी-सी धर्मशाला बनाकर धर्म के लिए छोड़ दी थी। इस स्थान पर देवेंद्र दलाल ने लगभग 1 वर्ष पहले शुरू की गई बजरंगबली की 80 फुट की मूर्ति का निर्माण कराकर लोगों के लिए एक आस्था का केन्द्र स्थापित किया है। देवेंद्र दलाल ने बताया कि लगभग पिछले 7 वर्ष से हर पूर्णमासी को मासिक भंडारे बाबा के इस पवित्र स्थान पर होते हैं और आगे भी यह कर्म जैसा भी बाबा का आशीर्वाद होगा जारी रहेगा। इस अवसर पर विधायक बीबी बत्रा, बलराज बल्ले, ओलम्पियन चैम्पियन योगेश्वर दत्त, पहलवान रवि दहिया के साथ-साथ इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई व प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement