दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस की तरफ कर दी चुनावी हवा : वर्धन यादव
गुरुग्राम, 30 सितंबर (हप्र)
बादशाहपुर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए वर्धन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में जब भी शासन किया है, अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाएं बनाई हैं। भाजपा की 10 साल से केंद्र व राज्य में सरकारें रही। गरीबी खत्म करने का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा ने डिजिटल के नाम पर देश को परेशान किया। वर्धन यादव सोमवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार कर जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पक्ष में चुनाव प्रचार करके गए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने क्षेत्र में चुनावी हवा को कांग्रेस की तरफ कर दिया है। क्षेत्र में लोगों के बीच कांग्र्रेस का घोषणा पत्र भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कांग्रेस के घोषणा पत्र को जनहित में बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव ने इसे सरकार बनते ही लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र जैसे कागजों से गरीबों को गरीबी रेखा से ही बाहर कर दिया। हकीकत यह है कि भाजपा राज में गरीब और अधिक गरीब हुए और अमीरों की संपत्ति और अधिक बढ़ी। वर्धन यादव ने सोमवार को इलाइट फिटनेस जिम सेक्टर-83, हरिजन चौपाल धनकोर्ट, राम विहार धनवापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास, गाड़ोली खुर्द, द्वारका एक्सप्रेस-वे पिलर नंबर-62 के पास, ओम विहार फेज-1, धनकोर्ट गांव की धर्मशाला, खेड़की रोड धनकोट श्रीराम एनकलेव, भवानी एनकलेव, पालम विहार जे-ब्लॉक, नॉर्थ कैप यूनिवर्सिटी के पीछे जन्मदिवस पार्क में, मारुति कंपनी के सामने सतगुरू एनकलवे में चुनावी सभाएं करके अपने पक्ष में वोट मांगे।