For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टेरी संस्थान में रही दीपावली मेले की धूम

09:00 AM Oct 28, 2024 IST
टेरी संस्थान में रही दीपावली मेले की धूम
कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर टेरी संस्थान के पब्लिक स्कूल में लगे दीपावली स्टॉल। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 27 अक्तूबर (हप्र)
ढांड रोड स्थित टेरी कैंपस में टेरी पब्लिक स्कूल द्वारा प्राचार्य गीता सिंह की अध्यक्षता में दीपावली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेरी संस्थान के वाईस चेयरमैन डॉ. विरेंद्र गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीपावली फेस्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की मेक इन इंडिया, स्टार्टअप तथा एंटरप्रेन्योरशिप जैसी महत्वकांक्षी नीतियों को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे विद्यार्थियों में व्यावसायिक समझ पैदा हो सके। विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर फूड, होममेड डेकोरेशन, आर्ट एंड क्राफ्ट, गेम्स, इको फ्रैंडली क्ले प्रॉडक्ट, हैंडग्रीटिंग कार्ड्स आदि आइटम्स के स्टाल लगाए गए जिनसे विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने जमकर खरीदारी की। स्टॉल प्रतियोगिता निर्णायकों द्वारा सैंडविच स्टॉल को प्रथम तथा गोल गप्पे स्टॉल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। टेरी संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आर्किटेक्ट गरिमा गोयल ने कहा, ‘दीपावली मेला हमें एकता और सामाजिक सद्भावना का संदेश देता है। यह हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर देता है।’ इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉक्टर पुनीत गोयल व चेयरपर्सन डॉक्टर पूनम गोयल ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement