मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दीपक सूद ने मार्किट कमेटी चेयरमैन का पदभार सम्भाला

08:20 AM Mar 25, 2025 IST
नये चेयरमैन दीपक सूद को कुर्सी पर बैठाते मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरंचद सिंह बरसट व पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डिवेलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा व अन्य। -निस

राजपुरा, 24 मार्च (निस)
मार्किट कमेटी के नये बने चेयरमैन दीपक सूद का पद ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विशेष तौर पर मंडी बोर्ड पंजाब के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डिवेलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन प्रवीण छाबड़ा ने साथियों के साथ पहुंच कर उन्हें आशीर्वाद देकर पद पर बिठाया। इससे पहले दीपक सूद एक बड़े काफिले में साथियों के साथ श्री सत्यनारायण मंदिर व श्री दुर्गा मंदिर में पहुंचे जहां पर मंदिर मैनेजमेंट कमेटी की ओर से उन्हें सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रवीण छाबड़ा ने काफिले को श्री आर्य समाज मंदिर पर रोक कर अपने दफ्तर के बाहर दीपक सूद को सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक नीना मित्तल के न पहुंचने पर कई प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। पत्रकारों से बात करते हुये मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने दीपक सूद व उनके परिवार को बधाई दी। इस मौके पर नये चेयरमैन दीपक सूद ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। जिस वक्त मर्जी कोई आ सकता है या फोन कर सकता है।

Advertisement

Advertisement