टिकट न मिलने पर भावुक हुए दीपक डागर
फरीदाबाद, 5 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा 67 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद टिकट से वंचित नेताओं ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पृथला विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर को टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में रोष है। बृहस्पतिवार को गांव कैली स्थित उनके कार्यालय पर लोगों ने एक बैठक करके भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर नाराजगी जताते हुए टिकट बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि दीपक डागर टिकट के दावेदार थे, लेकिन आखिरी समय में पार्टी ने बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर जनता का मनोबल गिराने का कार्य किया है। बैठक में हरियाणा सरकार में जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, जिला पार्षद अब्बास खान ने भी पार्टी के निर्णय का विरोध किया और अल्टीमेटम दिया कि अगर दो दिन में पार्टी ने टिकट नहीं बदला तो जो फैसला दीपक डागर लेंगे, जिला परिषद की पूरी टीम उनके साथ रहेगी।
बैठक में दीपक डागर भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि पार्टी को सदैव उन्होंने अपनी मां समझा है और एक लायक बेटे की तरह पार्टी की सेवा की। उन्होंने कहा कि पृथला की जनता उनका परिवार है और अपने इस परिवार की सेवा में वह कई वर्षो से समर्पित हैं। लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने जनता की आवाज को दरकिनार करते हुए बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर जनता का अपमान किया है। डागर ने कहा कि आठ सितंबर को वह क्षेत्र की जनता के आह्वान पर सभा करेंगे और उसके बाद ही चुनाव को लेकर बड़ा निर्णय लेेंगे। इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, वार्ड-3 के पार्षद अब्बास खान ने कहा कि पार्टी को इस निर्णय को बदलना चाहिए।