हकेंवि के दीपक चौधरी का रिपब्लिक डे कैंप में चयन
महेंद्रगढ़, 31 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट दीपक चौधरी का चयन रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) के लिए हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने दीपक चौधरी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी, लेफ्टिनेंट डॉ. रमेश कुमार व प्रोफेसर पायल चंदेल ने दीपक की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए बताया कि दीपक चौधरी 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल यूनिट से जुड़े हुए हैं, और हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय के डिप्टी एनसीसी अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आरडीसी कैंप भारत के प्रतिष्ठित एनसीसी कार्यक्रमों में से एक है। इसमें देशभर के कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड और अन्य गतिविधियों में प्रतिभागिता का अवसर मिलता है।