दीपा बेटेड का पहला पंजाबी गीत ‘सुरमे’ धूमधाम से रिलीज
09:22 AM Nov 11, 2024 IST
बीबीएन, 10 नवंबर (निस)
बद्दी के साथ लगते गांव बेटेड बरोटीवाला के युवा कलाकार दीपा बेटेड का पहला पंजाबी गीत 'सुरमे' धूमधाम से रिलीज हुआ। प्रेस वार्ता में दीपा ने बताया कि उन्होंने खुद ही इस गीत को लिखा, गाया और वीडियोग्राफी की है।
गीत का वीडियो एडिटर धीरज शर्मा और प्रोजेक्ट मैनेजर अमित शर्मा हैं। दीपा ने यह गीत अपने पूजनीय पिताजी के जन्मदिन पर रिलीज किया और इसे उन्हीं के आशीर्वाद को समर्पित किया। दीपा ने कहा कि बचपन से ही उन्हें संगीत का शौक था, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्होंने देर से इस क्षेत्र में कदम रखा। अब तक वह 80 गीत लिख चुके हैं, जो धीरे-धीरे रिलीज होंगे। इस मौके पर पंचायत उप प्रधान हितेंद्र शर्मा सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement