दीनबंधु छोटूराम ने समाज की भलाई में लगाया पूरा जीवन : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 24 नवंबर (हप्र)
खेड़ी रोड स्थित जाट धर्मशाला में रविवार को किसान मसीहा दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने सर छोटूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए याद किया। इस मौके पर विधायक ने धर्मशाला में आधुनिक भवन का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि समाज के उत्थान में सर छोटूराम का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहा है। ऐसे महापुरुष विरले ही होते हैं जो 36 कौम के भले का सोचते हैं। उनका मानना था कि गरीब किसान व मजदूर के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ही आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए ऐसे महापुरुषों को हमेशा याद किया जाएगा। इससे पहले संस्था पदाधिकारियों ने विधायक कादियान का गर्मजोशी से स्वागत किया और कार्यक्रम समापन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कादियान ने कहा कि हलके की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, वे अपना फर्ज निभाने में पीछे नहीं हटेंगे। गन्नौर का विकास कर उसकी सूरत बदलने का काम करके दिखाना है। इस मुहिम को लेकर पहले दिन से लगा हूं। अभी शुरुआती दिन हैं, 6 माह के बाद गन्नौर का स्वरूप बदलता दिखाई देने लगेगा।
इस अवसर पर प्रधान वीरेंद्र राठी, रामधारी खोखर, मास्टर रमेश नैन, भूप सिंह, इंद्रजीत राणा, राजेंद्र, मास्टर श्रीपाल, रामकरण दहिया आदि मौजूद रहे।