जनसमस्याओं का निराकरण करने को समर्पित : विधायक कादियान
07:42 AM Jun 03, 2025 IST
गन्नौर (सोनीपत), 2 जून (हप्र)
हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र में निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। जनता की समस्याओं का निराकरण करने व क्षेत्र के विकास को लेकर समर्पित हैं।
विधायक कादियान सोमवार को अपने निजी कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर जल संबंधित समस्याएं, रास्ते, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य समस्याओं को लोगों ने विधायक के सामने रखा। इस दौरान बेगा के लोगों ने गांव में लावारिस बैलों की तादाद ज्यादा होने से उन्हें आ रही परेशानी को लेकर लिखित शिकायत दी है।
विधायक ने कहा कि विकास के मामले में गन्नौर सबसे अग्रणी हलका बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ धरातल पर विकास कार्य करवाने के लिए कई योजनाओं की प्लानिंग की जा रही है।
Advertisement
Advertisement