मोहाली की मुख्य सड़क पर लगेंगी सजावटी स्ट्रीट लाइट्स
कुलदीप सिंह/निस
मोहाली, 19 दिसंबर
मोहाली नगर निगम शहर को खूबसूरत लुक देने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों पर ऑर्नामेंटल खंभे एवं सजावटी स्ट्रीट लाइट्स लगाने जा रहा है। पहले पड़ाव में पीसीएल लाइटों से चंडीगढ़ की सीमा तक 80 लाइट्स लगाई जाएंगी जिस पर एक करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इस संबंध में मोहाली नगर निगम ने अलग-अलग कंपनियों से टेंडर भी मांग लिए हैं।
निगम के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली की इस सड़क पर सेंटर वर्ज पर लगाए जाने वाले खंभों पर दोनों तरफ सजावटी लाइट्स होंगी। इन खंभों की ऊंचाई 8 मीटर होगी। यह सड़क फर्नीचर मार्किट चंडीगढ़ वाली सड़क है और इस पर फेज 5 की लाइट्स से मदनपुर चौक से आगे फेज 3ए और फेज 2 को बांटती सड़क से होते हुए चंडीगढ़ की सीमा तक खूबसूरत स्ट्रीट लाइट्स लगेंगी।
इससे पहले नगर निगम द्वारा मोहाली की कुछ प्रमुख मार्केट्स में भी ऑर्नामेंटल खंभे व सजावटी लाइट्स लगाई गई थीं। यह लाइट्स भी काफी खूबसूरत लगती हैं। हालांकि इनकी ऊंचाई मुख्य सड़कों पर लगने वाली स्ट्रीट लाइट्स से काफी कम है। इस मामले में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि यह एक तरह का पायलट प्रोजेक्ट है जिसमें पहले पड़ाव में 80 लाइट्स लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह लाइट्स और खंभे दिन में भी शहर को अच्छी लुक देंगे और रात में तो इनसे शहर की शोभा देखते ही बनेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद पूरे शहर की मुख्य सड़कों पर ऑर्नामेंटल खंभे व सजावटी लाइट्स लगाई जाएंगी।
अंदरूनी सड़कों की सफाई के लिए डेढ़ करोड़ का टेंडर
मोहाली की मुख्य ‘ए’ और ‘बी’ सड़कों की मैकेनिकल सफाई के साथ-साथ अंदरूनी ‘सी’ सड़कों की मैन्युअल सफाई के लिए नगर निगम ट्रेक्टर ट्रॉलीज किराये पर लेने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए सालाना खर्च करेगा। इसके लिए भी कंपनियों से टेंडर मांगा गया है। इस पर निगम द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।