मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह

08:55 AM May 08, 2025 IST
कुरुक्षेत्र स्थित महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह अवसर पर विद्यार्थी एवं शिक्षक। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 7 मई (हप्र)
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल दबखेड़ी में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।
अलंकरण समारोह में चारों सदनों के कैप्टन एवं वाइस कैप्टन का चुनाव किया गया, जिसमें गंगा हाउस से कक्षा दसवीं का छात्र ऋषभ कैप्टन और कक्षा दसवीं से छात्रा शगनप्रीत को वाइस कैप्टन चुना गया।
यमुना हाउस के लिए कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मन्नत दीप कैप्टन और कक्षा नौवीं से लवलीन को वाइस कैप्टन चुना गया। सरस्वती हाउस से कक्षा नौवीं की छात्रा गुरनूर कौर कैप्टन और गुरशान वाइस कैप्टन चुने गए। गोदावरी हाउस से कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा पलक को कैप्टन और कक्षा दसवीं से लवप्रीत को वाइस कैप्टन के रूप में चयनित किया। इसके साथ विद्यालय के हैड बॉय और हैड गर्ल का भी चुनाव किया गया। कक्षा 12वीं के छात्र दीपांशु को हैड बॉय एवं कक्षा 12वीं की छात्रा सृष्टि को हैड गर्ल के सम्मान से सम्मानित किया गया।
वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्यप्रकाश गुप्ता ने नवनियुक्त विद्यार्थी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें संदेश दिया कि वे अपने कर्तव्य को समर्पण के साथ निभाएं।
इस मौके पर प्रधानाचार्या डा. अमिता शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित विद्यार्थियों को उनके पद के लिए उन्हें बेज और सैशे पहनाकर अलंकृत किया। उन्होंने कहा कि अलंकरण समारोह मनाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना से ओत-प्रोत करना है।

Advertisement

Advertisement