मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ में हरियाणा का नया विधानसभा भवन बनने का रास्ता साफ

05:33 AM Nov 13, 2024 IST

चंडीगढ़, 12 नवंबर (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। रेलवे चौक के पास हरियाणा ने चंडीगढ़ से विधानसभा भवन के लिए 10 एकड़ जमीन मांगी थी। इसके बदले वह हरियाणा के हिस्से की पंचकूला में बॉर्डर पर लगती 12 एकड़ जमीन देने को तैयार था लेकिन चंडीगढ़ प्रशासन ने शर्त लगा दी कि उक्त 12 एकड़ जमीन की एनवायरनमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस कराकर दी जाए। अब इसकी क्लीयरेंस मिल गई है। इसलिए अब हरियाणा को चंडीगढ़ के रेलवे चौक पर 10 एकड़ जमीन मिलने में दिक्कत नहीं होगी।
चंडीगढ़ में विधानसभा के नए भवन को लेकर विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने इस मुद्दे को रखा था। केंद्र सरकार का हस्तक्षेप हुआ तो चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा को विधानसभा भवन बनाए जाने के लिए जमीन देने के प्रस्ताव पर सहमति दी। परंतु एनवायरनमेंट एवं फॉरेस्ट क्लीयरेंस का हवाला देकर उस पर विराम लगा दिया था। अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

Advertisement

Advertisement