For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गन्ने की नई किस्म सीओ-15023 को बढ़ावा देने का फैसला

10:58 AM Nov 02, 2024 IST
गन्ने की नई किस्म सीओ 15023 को बढ़ावा देने का फैसला
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र
यमुनानगर, 1 नवंबर
गन्ने की नई किस्म सीओ-15023 को बढ़ावा देने का फैसला लिया गया है। कृषि विभाग ने यह निर्णय गन्ने की किस्म सीओ-238 में लगने वाली रेड रोट जैसी बीमारियों से किसानों को राहत देने के लिए लिया है। हरियाणा में पिछले वर्ष गन्ने की खेती 3.50 लाख एकड़ में हुई थी, जबकि इस वर्ष यह घटकर 2.96 लाख एकड़ रह गई है, जो लगभग 15% की कमी है। कई किसानों ने बीमारियों के चलते गन्ने की पैदावार बंद कर दी है, जिससे शुगर मिलों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है और चीनी उत्पादन प्रभावित हुआ है। सरकार ने अब गन्ने की उस किस्म की बजाय नई किस्म को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है, जिसमें बीमारियों का खतरा कम है। सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. सूरज भान ने बताया कि गन्ने की नई किस्म सीओ-15023 को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 5 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी। यह राशि गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ने की किस्म सीओ-238 में लगने वाले रेड रोट जैसी बीमारियों से निजात दिलाने के लिए यह फैसला किया गया है। डॉ. सूरज भान ने आगे बताया कि यदि किसान वर्ष 2024-25 में गन्ने की नोटिफाइड/सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई चौड़ी विधि (4 फुट या इससे ऊपर) पर करता है, तो उसे 3 हजार रुपये प्रति एकड़ की अनुदान राशि मिलेगी। यदि किसान सिंगल बड/चिप मेथड से गन्ने की बिजाई करता है, तो उसे भी 3 हजार रुपये प्रति एकड़ की अनुदान राशि दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement