केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित
07:12 AM Sep 06, 2024 IST
नयी दिल्ली (एजेंसी)
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में जमानत के अनुरोध और सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को आदेश सुरक्षित रख लिया। कोर्ट ने सीबीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलें सुनीं। केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत से इनकार किए जाने और सीबीआई द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं।
Advertisement
Advertisement