जींद जिला बार एसोसिएशन की ‘चौधर’ का फैसला 10 जनवरी को
जींद, 28 दिसंबर(हप्र)
जींद जिला बार एसोसिएशन के 10 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अब जोर पकड़ गया है। प्रधान, उप प्रधान, सचिव पदों के लिए तिकोना मुकाबला है। संयुक्त सचिव पद के लिए दो उम्मीदवार होने के चलते आमने-सामने का सीधा मुकाबला है।
बार एसोसिएशन चुनाव में 900 से ज्यादा मेंबर वोट डालेंगे। प्रधान पद के लिए विकास लोहान, बिजेंद्र लाठर और अरविंद लाठर मैदान में हैं। तीनों उम्मीदवारों ने चुनाव जीतने के प्रयासों में पूरी ताकत लगाई हुई है। वकीलों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। उप प्रधान पद के लिए विशाल खटकड़, अजय कुंडू और ज्योति के बीच मुकाबला है। इसी तरह सचिव पद के लिए विजेंद्र नेहरा, भारती लाठर और संदीप कौशिक मैदान में हैं। संयुक्त सचिव पद के लिए मुकाबला विजय सोलंकी और प्रशांत लखीना के बीच है। आमने-सामने का मुकाबला होने के कारण इस बार संयुक्त सचिव पद का चुनाव भी काफी रोचक बना हुआ है।