793 दावे, आपत्तियों पर फैसला आज
कनीना, 26 दिसंबर (निस)
नगरपालिका चुनाव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए 793 दावे व आपत्तियां दर्ज की गई हैं, जिसका निपटारा किया जा रहा है। शुक्रवार को उनका पूरी तरह से निपटारा हो जाएगा। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि 14 वार्डों में 10,409 मतदाता हैं। 6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। बृहस्पतिवार को निदेशक शहरी स्थानीय निकाय चंडीगढ़ में चेयरमैन पद के आरक्षण का फैसला किया गया। जिसके मुताबिक कनीना में सामान्य वर्ग की महिला के लिए ये पद आरक्षित किया गया है। वहीं बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में एडीसी कार्यालय में आरक्षण का फैसला किया गया। जिसके मुताबिक वार्ड-एक को बीसी-बी व वार्ड-4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड-6 को एससी सामान्य व वार्ड-8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड-7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिजर्व किया है।