निर्णय ऐतिहासिक : सुधीर सिंगला
गुरुग्राम, 7 जून (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए मेट्रो की यह नई परियोजना अहम और खास होगी। अगले चार साल में यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही पुराना गुरुग्राम मेट्रो की सेवा से जुड़ जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गुरुग्राम की जनता आभारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार का जो निर्णय लिया गया, वह ऐतिहासिक निर्णय है। वर्षों पूर्व दिल्ली की दहलीज लांघकर मेट्रो गुरुग्राम जरूर पहुंची, लेकिन उसका फायदा पुराने गुरुग्राम को नहीं हुआ। अब तक यहां के लोगों को हूडा सिटी सेंटर या एमजी जाकर मेट्रो लेनी पड़ती है। जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह अच्छा निर्णय लिया है कि पुराने गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ा जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अब यह मेट्रो लाइन नए से पुराने गुरुग्राम को जोड़ते हुए वापस नए गुरुग्राम को दूसरी दिशा यानी सरहौल बॉर्डर से ठीक पहले जोड़ेगी। आगे साइबर सिटी इसका अंतिम स्टेशन होगा।