मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारतीय बहावलपुर महासंघ के प्रधान पद पर नहीं हो सका फैसला

09:01 AM Apr 22, 2025 IST

राजपुरा, 21 अप्रैल (निस)
पिछले लगभग एक महीने से भारतीय बहावलपुर महासंघ के प्रधान के चुनाव के लिये हरिद्वार में बुलाई गई आम सभा में प्रधान के नाम पर सहमति न बनने के कारण रद्द किये गये थे पर जिसके बाद मौजूदा प्रधान ज्ञान चंद कटारिया व मदन लाल हसीजा की ओर से अपने पद छोड़ देने के बाद भी महासंघ प्रधान बनाने में असफल साबित हो रहा है। दूसरी ओर बहावलपुर की राजधानी कहे जाने वाले इलाके राजपुरा, लालडू, पटियाला, समाना, सुनाम आदि को छोड़ कर महाराष्ट्र से सुशील पोपली को प्रधान बनाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके चलते पंजाब के बहावलपुर बिरादरी के नेताओं में रोष पाया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि पोपली महाराष्ट्र से अपने लगभग तीन दर्जन समर्थकों को साथ लेकर हरिद्वार पहुंचे पर प्रधान पटियाला जिले के किसी व्यक्ति को बनाने के महासंघ के कुछ लोगों के दबाव के चलते प्रधान पद के चुनाव को कुछ दिनों के लिये महासंघ ने टाल दिया।
बताया जा रहा है कि प्रधान पद चुनाव के चलते महासंघ दो फाड़ होने के डर से अभी तक चुनाव को टाला जा रहा है। इस बीच राजपुरा से प्रवीण अनेजा ने प्रधान पद पर अपना दावा नहीं ठोका है पर उन्होंने यह जरूर कहा है कि अगर सर्वसमति से उन्हें महासंघ का प्रधान बनाया जाता है तो वह तैयार हैं।

Advertisement

Advertisement