For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस-माकपा के सांझे उम्मीदवार काे समर्थन का किया फैसला

09:49 AM Sep 26, 2024 IST
कांग्रेस माकपा के सांझे उम्मीदवार काे समर्थन का किया फैसला
भिवानी में बुधवार को आयोजित बैठक में उपस्थित रिटायर्ड कर्मचारी संघ के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 सितंबर (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने आज एक बैठक कर भिवानी से कांग्रेस व सीपीआईएम के सांझे उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश को समर्थन देने की घोषणा की। यह निर्णय आज स्थानीय विजय नगर में संघ की जिला स्तरीय बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान सुंदर सिंह कोच ने की तथा संचालन जिला सचिव नरेश शर्मा ने किया। राज्य महासचिव रतन कुमार जिंदल व प्रवक्ता वजीर सिंह ने बताया कि बैठक में राज्य कमेटी के आह्वान पर रिटायर कर्मचारियों की मुख्य मांगों- 65 साल होने पर 10 प्रतिशत, 70 साल पर 15 प्रतिशत और 75 साल पर 20 प्रतिशत वेतन वृद्धि की जाए, कम्यूटेशन राशि की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष की जाए, पारिवारिक पेंशनर को एलटीसी की सुविधा दी जाए, वरिष्ठ नागरिकों को एसी बस, रेल और हवाई जहाज में रियायती दर से यात्रा की सुविधा दी जाए, आदि पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि मेडिकल भता 3 हजार रुपये तथा बिना शर्त पेशनरों को कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तथा सरकारी अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियमित भर्ती कर इलाज करना सुनिश्चित किया जाए, पेंशनर व पारिवारिक पेंशनर को पुरानी पेंशन लागू की जाए और आय करमुक्त की जाए, कोरोना काल का 18 माह का बकाया एरियर दिया जाए, नयी शिक्षा नीति व जनता विरोधी बिजली बिल 2023 वापस लिए जाएं, उच्च न्यायलय के फैसले अनुसार 6 माह से ज्यादा सरकारी सेवा करने पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि दी जाए व कर्मचारी हित के सभी फैसलों को जनरलाइज करने सहित आदि मांगों को पूरा किया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement