हत्या केस में मृतक की पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार
07:52 AM Mar 06, 2025 IST
उकलाना मंडी, 5 मार्च (निस)
पाबड़ा निवासी एक व्यक्ति की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पाबड़ा निवासी हरिकेश उर्फ पप्पू की हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव पाबड़ा निवासी कपिल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है। 28 फरवरी को पाबड़ा निवासी हरिकेश का शव नागरिक अस्पताल में मिला था। उसकी हत्या करने के बारे में शिकायत दी गई थी। पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कपिल और मृतक हरिकेश उर्फ पप्पू की पत्नी के नाजायज संबंध थे। पुलिस के अनुसार, कपिल ने हरिकेश उर्फ पप्पू की पत्नी के कहने पर रॉड से उसकी हत्या की है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त रॉड बरामद की है।
Advertisement
Advertisement