डंपिंग साइट के बदले वन भूमि में फेंक दिया मलबा
07:03 AM Jan 18, 2024 IST
Advertisement
चंबा (निस) : लोक निर्माण विभाग ने मंडल चंबा में दो सालों में दर्जनों नई सड़कों के निर्माण करके मलबा वन भूमि में फेंक दिया। इस पर वन विभाग ने डैमेज रिपोर्ट काटकर लोक निर्माण विभाग से दस लाख रुपए वसूले हैं। पहले इसकी भरपाई करने में लोक निर्माण विभाग आनाकानी कर रहा था। इसके चलते वन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को डैमेज रिपोर्ट तैयार की और भरपाई करने के लिए नोटिस जारी किया। नोटिस में यह भी जिक्र किया गया था कि यदि डैमेज रिपोर्ट का शीघ्र भुगतान नहीं किया तो इसे अदालत में जमा करवा दिया जाएगा। आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग की डैमेज रिपोर्ट के अनुसार पूरी धनराशि का भुगतान कर दिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी चंबा मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
Advertisement
Advertisement