For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मार्बल मार्केट के पास टूटी सड़क पर मलबा डालना किया शुरू

08:03 AM Jul 03, 2023 IST
मार्बल मार्केट के पास टूटी सड़क पर मलबा डालना किया शुरू
पानीपत में सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास बने कीचड़ में फंसा ट्रक व डाला गया मलबा। -निस
Advertisement

पानीपत, 2 जुलाई (निस)
पानीपत में गांव उग्राखेड़ी मार्बल मार्केट के पास बदहाल सनौली रोड पर पीडब्ल्यूडी द्वारा टूटी हुई सड़क पर खड्ढों में रविवार से मलबा डलवाना शुरू कर दिया गया है। विभाग द्वारा टूटी सड़क पर रोड़े व इंटरलांकिग टाइलों का मलबा डलवाया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी की एक जेसीबी व एक रोड रोलर द्वारा मलबे को समतल किया जा रहा है, सड़क पर भरे ज्यादातर पानी को निकाल दिया गया है और अब सड़क पर कीचड के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन माह 3 जुलाई से शुरू हो रहा है अब कुछ दिनों में ही राजस्थान सहित दूर जाने वाले कांवड यात्री हरिद्वार से यहां से आने शुरू हो जाएंगे। सर्व समाज एकता मंच ने अल्टीमेटम दिया हुआ है कि यदि 5 जुलाई तक इस बदहाल सड़क को कांवड़ियों के चलने लायक नहीं बनाया गया तो 6 जुलाई से मंच द्वारा लोगों के साथ अनिश्तिकालीन धरना दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने भी जुलाई के पहले सप्ताह तक सड़क की मरम्मत करने को लेकर प्रशासन को अल्टीमेटम दिया हुआ है। पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के प्रयासों से इस सड़क की मरम्मत को लेकर पीडब्ल्यूडी ने हाल ही 5 लाख रुपये का टेंडर लगाया था और उसी 5 लाख रुपए की लागत से इस बदहाल सड़क पर मलबा डलवाया जा रहा है।
आप जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने सवाल उठाया कि सारी सड़क टूटी पड़ी है, 5 लाख रुपये ऊंट के मुंह में जीरे के सामान है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×