For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान के CM भजनलाल को जान से मारने की धमकी, मोबाइल लोकेशन देख चौक गई पुलिस

10:36 AM Feb 22, 2025 IST
राजस्थान के cm भजनलाल को जान से मारने की धमकी  मोबाइल लोकेशन देख चौक गई पुलिस
भजनलाल शर्मा की फाइल फोटो।
Advertisement

जयपुर, 22 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

Threat to Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी शुक्रवार देर रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी गई। पुलिस ने जब जांच की और धमकी देने वाले की मोबाइल लोकेशन निकाली तो उसकी लोकेशन देखकर चौक गई।

फोन पर यह धमकी ऐसी जगह से मिली, जिसने पुलिस की कलई खोल दी। दरअसल, धमकी देने वाला दौसा की सालावास जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने जेल से ही फोन किया। अब सवाल यह है कि उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी के पास फोन कैसे पहुंचा।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय आरोपी रिंकू दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने शुक्रवार देर रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री की हत्या करने की धमकी दी।

फोन कॉल के बाद पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जो दौसा की सालावास जेल में मिली। इसके बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने रात 3 बजे से सुबह 7 बजे तक तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

पुलिस कर रही विस्तृत जांच

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और यह जांच की जा रही है कि कैदी के पास फोन कैसे पहुंचा और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं।

राज्य सरकार ने जेलों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और आरोपी पर अतिरिक्त धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement