For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एफसीआई सदस्य डॉ. पुनीत इंदौरा को जान से मारने की धमकी

10:17 AM Apr 25, 2024 IST
एफसीआई सदस्य डॉ  पुनीत इंदौरा को जान से मारने की धमकी
Advertisement

हिसार, 24 अप्रैल (हप्र)
एफसीआई सदस्य एवं अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी डॉ. पुनीत इंदौरा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को वे एसपी हिसार, डीएसपी सतपाल यादव तथा एडीजीपी हिसार को सुरक्षा बढ़ाने को लेकर तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मिले थे लेकिन 24 घंटे बीत जाने परभी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस मामले में अब भीम आर्मी संगठन ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 25 अप्रैल वीरवार सुबह 10 बजे तक डॉ. पुनीत इंदौरा व परिवार को सुरक्षा नहीं दी तो भीम आर्मी शहर में रोड प्रदर्शन करेगी। पुनीत इंदौरा ने कहा कि देश में भारत सरकार द्वारा मनोनीत एफसीआई सदस्य ही सुरक्षित नहीं है क्योंकि वे अनुसूचित जाति (एससी) से संबंध रखते हैं। अगर एफसीआई सदस्य होने के बाद ऐसा हो सकता है तो आम आदमी की जान की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। डॉ. पुनीत इंदौरा ने बताया कि 2020 में आरोपी आनंद अत्री उर्फ काला निवासी रोहतक ने उनको अपने मुवाण रोड रुड़की, रोहतक स्थित पेट्रोल पंप की अलॉटमेंट बेच दी थी जिस पर उन्होंने सारा पैसा लगाकर पंप तैयार किया तथा 2 साल चलाया। 20 अप्रैल 2023 को आरोपी आनंद अत्री ने कुछ बदमाशों के साथ हथियारों सहित आकर पंप पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उन्होंने आनंद अत्री के खिलाफ आईएमटी थाना रोहतक में मुकदमा दर्ज करवा दिया, जिसमें अब आरोपी जमानत पर है। उन्होंने बताया कि इसके बाद आनंद अत्री ने एक दिन पिस्तौल दिखाई तथा केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जिस संबंध में दूसरा मुकदमा सिविल लाइन थाना हिसार में दर्ज करवाया गया लेकिन पुलिस ने उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×