मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत

07:14 AM Mar 29, 2024 IST
Advertisement

बांदा/लखनऊ, 28 मार्च (एजेंसी)
जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इससे पहले दिन में, तबीयत बिगड़ने के बाद अंसारी को अस्पताल ले जाया गया था। बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील कौशल ने पुष्टि की कि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई। मंगलवार को पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें करीब 14 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रखा गया था। 60 वर्षीय मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे और 2005 से यूपी और पंजाब की जेलों में बंद थे। उनके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित हैं। उन्हें सितंबर 2022 से आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे। उनके भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement