सोहना से अलवर परीक्षा देने जा रहे भाई-बहन की मौत
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हप्र)
शनिवार सुबह अधिक कोहरे के चलते दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक्सयूवी और हाईवा की टक्कर में भाई-बहन की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल। आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम करा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे सोहना से अलवर परीक्षा देने जा रहे एक फोर्ड गाड़ी की डंपर से भिड़ंत हो गई। अधिक कोहरा होने के चलते डंपर और एक्सयूवी की भिड़ंत हो गई, जिससे परीक्षा देने जा रहे हर्ष सैनी (22) पुत्र रामचंद्र सैनी, अंजलि सैनी (24) पुत्री धर्मचंद सैनी निवासी सोहना वार्ड नंबर 18 नजदीक देवी मंदिर की मौत हो गई जबकि गाड़ी में बैठे अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया। डंपर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया कि चालक डंपर को दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे खड़ा कर एक होटल पर चाय पीने के लिए गया हुआ था। आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस को दुर्घटना में घायल मानवी की तरफ से शिकायत मिल गई है। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।