मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिरोज को मौत खींच कर लाई सहारनपुर से अम्बाला, पुलिस ने दर्ज किया केस

10:10 AM Jun 16, 2025 IST

अम्बाला शहर, 15 जून (हप्र)
कहते हैं कि मौत का समय और स्थान निश्चित है। कुछ ऐसा ही हुआ सहारनपुर के रहने वाले फिरोज के साथ। वह अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल रेहड़ी पर माल बेचने के लिए पंजाब जा रहा था और पानी पीने जीटी रोड अम्बाला शहर पर लगी छबील पर रुक गया। इस मामले में पुलिस ने उसके भाई सावेज निवासी चिलकाना, सहारनपुर की शिकायत पर ट्रक चाल के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सावेज के अनुसार वह और उसका 20 वर्षीय भाई फिरोज अपनी मोटरसाइकिल रेहड़ी पर व सलमान खान निवासी चिलकाना सहारनपुर, उसका भाई जीसान अपनी मोटरसाइकिल रेहड़ी पर प्लास्टिक टपों की फेरी के लिये चिलकाना से अमृतसर के लिये चले थे। इस दौरान वह अम्बाला शहर के मंजी साहब गुरुद्वारा से आगे लगी एक पानी की छबील पर मीठा पानी पीने के रुके। यहां पर अन्य व्यक्ति व व्हीकल के साथ ठंडा मीठा पानी पीने के लिये रुके हुये थे। उसी समय एक ट्रक चालक अपने ट्रक को बड़ी लापरवाही से चलाता हुआ आया और सीधी टक्कर वहां पर पानी पी रहे सभी व्यक्तियों को मारी। उसके अनुसार इस दुर्घटना में उसके भाई फिरोज की मौके पर ही मौत हो गई व जीसान को पीजीआई रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों की पहचान गोबिंदगढ़ निवासी सुमित 22 और उनकी पत्नी शालू 23, मोहाली निवासी सुरिंद्र सिंह 42 और एक्टिवा चालक आसिफ के रूप में हुई। सुमित और शालू गोबिंदगढ़ से लुधियाना जा रहे थे। बाद में उसे ट्रक चालक का नाम सुरेंद्र यादव निवासी गांव बिसनपुर, जिला नवादा, बिहार के बारे पता चला। छबील पर हुए हादसे के मामले में पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज किया है।

Advertisement

Advertisement