नशे की ओवरडोज से मौत
09:05 AM Jun 10, 2025 IST
Advertisement
बरनाला ( निस) :
Advertisement
सोमवार को बरनाला में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। लोगों का कहना है कि नशे की ओवरडोज से युवक की जान गई है। हंडियाया के थाना प्रभारी बूटा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हंडियाया के पास गांव धनौला खुर्द में बरनाला-मानसा रोड पर सड़क के किनारे युवक की डेडबाडी पड़ी है। मृतक युवक की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ गांधी (25) निवासी धनौला खुर्द के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल बरनाला के पोस्टमार्टम में के लिए रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा लेकिन गांव वासियों के अनुसार यह नशे से ओवरडोज का मामला लग रहा है।
Advertisement
Advertisement