मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डीलर ने बेची नकली खाद, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

08:48 AM Nov 05, 2023 IST

करनाल, 4 नवंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) के बैनर तले किसानों ने घरौंडा के एक डीलर द्वारा नकली खाद बेचने के खिलाफ लघु सचिवालय में प्रदर्शन सिटी मजिस्ट्रेट को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। किसान हाथों में नकली और असली खाद लेकर विरोध जाहिर कर रहे थे। ज्ञापन में सरकार से उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित करने के साथ नकली खाद के प्रयोग से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए आर्थिक मदद की मांग भी की गई। भाकियू सर छोटूराम के प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी व कोर कमेटी सदस्य जगदीप ओलख ने आरोप लगाते हुए कहा कि घरौंडा के जमालपुर गांव निवासी किसान प्रदीप की 40 एकड़ में लगी आलू की फसल नकली खाद की वजह से बर्बाद हो गई। धमेंद्र और नरपाल विर्क बहुतेरे किसान भी नकली खाद की वजह से आर्थिक संकट में आ गए हैं। किसानों की मांग है कि जांच कमेटी गठित कर आगे की कार्रवाई करवाई जाए। आरोपी डीलर पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। किसान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंदेशा है कि नकली खाद बेचने वालों का गिरोह सक्रिय है, जो कृषि विभाग के कुछ लालची अधिकारियों से मिलकर किसानों को लूटने का काम कर रहा है।

Advertisement

Advertisement