For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निवेश के नाम पर गूंगे-बहरे लोगों से करोड़ों की ठगी, 5 के खिलाफ केस दर्ज

07:48 AM Dec 16, 2024 IST
निवेश के नाम पर गूंगे बहरे लोगों से करोड़ों की ठगी  5 के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

मोहाली, 15 दिसंबर (हप्र)
क्रिप्टोकरंसी के नाम पर पटियाला में करवाये सेमिनार में 500 गूंगे-बहरे लोगों को बुलाने के बाद उनसे इनवेस्टमेंट करवाई गई लेकिन बाद में करोड़ों रुपये ठगने के बाद किसी को पैसे वापस नहीं दिए गए। इस संबंध में पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस थाना ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान अमनदीप शर्मा, नवदीप शर्मा, मदन लाल शर्मा (तीनों वासी पटियाला), शरण शशिधरण थांबी वासी थाना (महाराष्ट्र) और फरहान अहमद वासी गांव काशीपुर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
पीड़ित प्रवेश कुमार (35), वासी गांव धनौरा, जिला अंबाला (हरियाणा) ने बताया कि वह जन्म से बहरा है। उसने 5 फरवरी को इस ठगी के मुख्य आरोपी अमनदीप शर्मा (जो खुद गूंगा-बहरा है) द्वारा पटियाला करवाए सेमिनार में हिस्सा लिया। इस सेमिनार में करीब 500 गूंगे-बहरे लोग पहुंचे थे। सेमिनार में कंपनी का नुमाइंदा (क्रिप्टो इनवेस्टर) मेक्यिस चोमस्की भी आया था।
सेमिनार में अमनदीप शर्मा ने खुद को कंपनी का एशिया का ब्रांड एबेंसेडर बताकर कंपनी की योजनाएं बताते हुए पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इस सेमिनार के अलावा अमनदीप शर्मा ने फरहान अहमद, शरण शशिधरण के साथ मिलकर देश के अलग-अलग राज्यों में सेमिनार किए। इनके प्रेरित करने पर कुछ लोगों ने गूगल पे या खाते के जरिए इन्हें पैसे भेजे। उसने भी 21 अगस्त, 2021 को कंपनी की वेबसाइट के जरिए 28500 रुपये का निवेश किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement