युवक पर जानलेवा हमला, केस दर्ज
10:06 AM Jul 12, 2023 IST
रोहतक, 11 जुलाई (निस)
आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव बखेता में स्थित खेत में फसलों का जायजा लेने गए युवक पर गांव के ही युवकों द्वारा कस्सी मारकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गांव बखेता निवासी नरेन्द्र ने बताया कि गांव में खेत के पड़ोस में महावीर व सुरेन्द्र का भी खेत है। शाम को जब वह खेत में धान की फसल का जायजा लेने गया हुआ था तो देखा कि सुरेन्द्र व महावीर ने उसके खेत में सीधा नाका काटा हुआ था और जब उसने कहा कि डोला मट काटो तो इसी बात को लेकर महावीर ने उस पर कस्सी से हमला कर घायल कर दिया।
Advertisement
Advertisement