ट्रंप पर जानलेवा हमला, कान को छूकर गुजरी गोली
शिकागो/वाशिंगटन, 14 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गये। वे पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक हमलावर ने उन पर फायरिंग की। एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर गुजरी, जबकि रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सीक्रेट सर्विस के सदस्यों ने हमलावर युवक को मार गिराया।
घटना की वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के दौरान ट्रंप अपने दाहिने कान पर हाथ रखकर नीचे झुक गये। वहां अफरा-तफरी मच गई। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में लेकर मंच से उतारा। इस दौरान ट्रंप का कान खून से सना हुआ था। उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी बांध कर हाथ हवा में लहराया और कहा कि हम मुकाबला करेंगे। उन्हें कार में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया। उनके चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं।
संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने हमलावर की पहचान बेथेल पार्क के रहने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है। वह रिपब्लिकन के रूप में वोट करने के लिए पंजीकृत था। घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ मामले के तौर पर की जा रही है।
यह हमला मिल्वाकी में ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ से दो दिन पहले हुई। इस सम्मेलन में ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया जाना है। एफबीआई के विशेष एजेंट एवं पिट्सबर्ग कार्यालय के प्रभारी केविन रोजेक ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हमले का मकसद क्या था। कानून प्रवर्तन से जुड़े कई अधिकारियों ने ‘सीबीएस न्यूज’ को बताया कि हमलावर ने 200 से 300 फुट की दूरी पर स्थित एक ऊंचे स्थान से ‘एआर’ राइफल से गोली चलाई।
कहा- ईश्वर अमेरिका की रक्षा करें
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यकीन नहीं होता कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती है। हमलावर मारा गया है, लेकिन हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। सनसनाहट महसूस हुई और गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गलत हुआ है। फिर तुरंत मुझे महसूस हुआ कि गोली मेरी त्वचा को छूकर निकली है। काफी खून निकल गया था, तब मुझे अहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है। ईश्वर अमेरिका की रक्षा करें।’
राष्ट्रपति बाइडेन ने की बात
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप से बात की है। हमले के करीब दो घंटे बाद बाइडेन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम ऐसा नहीं होने दे सकते। अमेरिका में इस तरह की हिंसा पहले कभी नहीं सुनी।’ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। हैरिस ने कहा कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।
मोदी और राहुल ने जताई चिंता
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश किये जाने से काफी चिंतित हूं। ऐसे कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्रंप के शीघ्र एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना भी की।
चार राष्ट्रपतियों की हो चुकी है हत्या
अमेरिका में राष्ट्रपतियों, पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रमुख दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को निशाना बनाने की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।
- अब्राहम लिंकन : अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 14 अप्रैल, 1865 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
- एम्स गारफील्ड : 20वें राष्ट्रपति एम्स गारफील्ड की हत्या कार्यभार संभालने के छह महीने बाद 2 जुलाई, 1881 को कर दी गयी थी।
- विलियम मैकिनले : 25वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले को 6 सितंबर, 1901 को न्यूयॉर्क के बफेलो में तब गोली मारी गई थी, जब वह भाषण देने के बाद लोगों से हाथ मिला रहे थे। उन्होंने 14 सितंबर, 1901 को दम तोड़ दिया था।
- फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट : 32वें राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने मियामी में एक खुली कार से भाषण दिया ही था कि तभी गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी। फरवरी, 1933 में हुई इस घटना में रूजवेल्ट घायल नहीं हुए, लेकिन शिकागो के मेयर एंटन कर्माक की मौत हो गयी थी।
- हैरी एस. ट्रुमैन : 33वें राष्ट्रपति ट्रुमैन नवंबर, 1950 में वाशिंगटन के ब्लेयर हाउस में थे, तभी दो बंदूकधारी वहां घुस गये। ट्रुमैन बच गए थे, एक पुलिसकर्मी और एक हमलावर मारा गया था।
- जॉन एफ. केनेडी : 35वें राष्ट्रपति केनेडी नवंबर, 1963 में जब प्रथम महिला जैकलीन केनेडी के साथ डलास गए, तो एक बंदूकधारी ने घात लगाकर उन पर हमला किया था। केनेडी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गयी।
- गेराल्ड फोर्ड : 38वें राष्ट्रपति गेराल्ड फोर्ड पर 1975 में कुछ ही हफ्तों के भीतर दो जानलेवा हमले किए गए थे। वह दोनों बार बच गए
- रोनाल्ड रीगन : 40वें राष्ट्रपति रीगन मार्च, 1981 में वाशिंगटन में भाषण देकर निकल रहे थे, तभी भीड़ में शामिल जॉन हिंकले जूनियर ने उन्हें गोली मार दी। वह उपचार के बाद स्वस्थ हो गए थे।
- जॉर्ज डब्ल्यू बुश : 43वें राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 2005 में जॉर्जिया के राष्ट्रपति के साथ रैली में भाग ले रहे थे, तभी उनकी ओर हथगोला फेंका गया, लेकिन वह फटा नहीं था।
- थियोडोर रूजवेल्ट : पूर्व राष्ट्रपति व प्रत्याशी थियोडोर रूजवेल्ट को 1912 में गोली मारी गयी, वह बाल-बाल बचे थे।
- रॉबर्ट एफ. केनेडी : राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की दौड़ में शामिल केनेडी की 1968 में हत्या कर दी गयी थी।
- जॉर्ज सी. वालेस : राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ के दौरान 1972 में वालेस को गोली मारी गयी थी। उन्हें लकवा मार गया था।