For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आधी रात को ट्रक ड्राइवर पर जानलेवा हमला

07:31 AM Jun 11, 2025 IST
आधी रात को ट्रक ड्राइवर पर जानलेवा हमला
Advertisement

राजपुरा, 10 जून (निस)
बीती देर रात राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर स्थित घी फैक्ट्री से आगे पेट्रोल पंप के पास बांस के एक गोदाम के पास वारदात अंजाम दी गई। बिहार से आए ट्रक चालक रमेश चौधरी पर जानलेवा हमला कर उनसे मोबाइल और नगदी लूट ली गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रात करीब 11 बजकर 55 मिनट पर 3 से 4 नकाबपोश हमलावरों ने अचानक ट्रक चालक रमेश चौधरी पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने ट्रक में घुसकर ड्राइवर को बेरहमी से पीटा। अपनी जान बचाने के लिए रमेश चौधरी ट्रक से कूदकर बांस के गोदाम की ओर भागा, लेकिन बदमाशों ने ईंटों, डंडों और धारदार हथियारों से उनका पीछा किया।
गोदाम वालों ने भी उनका मुकाबला करते हुए उन्हें भगाने की भरपूर कोशिश की, पर लुटेरे नहीं माने। हमलावरों ने ट्रक में घुसकर उसका शीशा तोड़ दिया और रमेश चौधरी का मोबाइल फोन व 6 से 7 हजार रुपये नगद लूटकर फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement