होटल मालिक पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 28 दिसंबर (निस)
कच्चा बेरी रोड के पास स्थित एक होटल मालिक पर कुछ युवकों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी निवासी दीपक ने बताया कि उसने कच्चा बेरी रोड पर एक होटल किराये पर लिया हुआ है। पीड़ित के अनुसार जब वह घर पर था तभी होटल से कर्मचारी ने फोन किया कि 7-8 लड़के शराब पीकर होटल में रूम लेने के लिए आए हैं और गाली-गलौच कर रहे हैं। इस पर दीपक तुरंत होटल पहुंचा तो वहां मौजूद विकास, मनोज व यमन ने अपने साथियों के साथ उस पर लोहे की राड से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया और हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दीपक को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और इस बारे में पता किया। पीड़ित ने बताया कि मनोज व विकास के साथ पैसों का लेन-देन था, जिसे वह पहले ही क्लीयर कर चुका है। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।