बहन से प्रेम विवाह के 7 साल बाद जीजा पर जानलेवा हमला
गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
फर्रुखनगर में ऑनर किलिंग के प्रयास का मामला सामने आया है। बहन द्वारा प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने अपने दोस्तों के साथ अपने जीजा पहलवान राजेश सैनी पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगने से घायल पहलवान का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने हमलावर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में वार्ड 8 निवासी पहलवान राजेश सैनी ने बताया कि उसने वर्ष 2014 में रेवाड़ी की रहने वाली मोनिका के साथ प्रेम विवाह किया था। शुरुआती नाराजगी के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते सामान्य हो गए। लेकिन मोनिका का भाई सचिन उससे नाराज रहता था। वह कई बार रंजिशन उसे धमकी दे चुका था। उसके अनुसार दोनों परिवारों के रिश्तों को मधुर बनाए रखने के लिए वह उसकी सभी हरकतों व धमकियों को नजरअंदाज करता रहा। अपने बयान में उसने बताया कि 21 अगस्त 2021 को जब वह अपने परिवार के सदस्यों सहित घर पर सो रहा था तो रात करीब पौने बारह बजे घर की घंटी बजने की आवाज सुनकर जब उसने दरवाजा खोला तो उसका साला सचिन व उसके दो दोस्त खड़े थे।
आरोप है कि सचिन ने कहा कि प्रेम विवाह क्या होता है, अभी तुझे मजा चखाता हूं। इसके साथ ही उसने अपने हाथ में लिए हथियार से हत्या की नीयत से उसके ऊपर गोली चला दी। उसके अनुसार समय रहते वह बचाव के लिए मुड़ा तो सचिन के द्वारा चलाई गई गोली उसके दाहिने कंधे में लगी। इस बीच उसे घर के अंदर घुसने का मौका मिल गया और हमलावर घबराकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल राजेश सैनी को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी हमलावर सचिन व उसके दो दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, एक घायल
पलवल (हप्र) : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार पर्वतीय कालोनी निवासी करिश्मा ने बताया कि उसका भाई आकाश व उसका दोस्त योगेश स्कूटी पर गांव जा रहे थे। जब दोनों चांदहट चौक के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई आकाश की मौत हो गई। घायल योगेश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। इसी प्रकार, सिहोल गांव निवासी मानसिंह ने बताया कि उसका बेटा प्रेमसिंह बाइक पर घर आ रहा था। जिसको किठवाड़ी गांव के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।