मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सबसे घातक

07:13 AM Aug 26, 2023 IST

विद्वता के धनी एक राजा ने अपने दरबारियों की बुद्धि को परखने के लिए उनसे एक सवाल पूछा, ‘सबसे ज्यादा तेज कौन काटता है?’ तीन सभासदों ने उत्तर दिया। एक ने कहा, ‘मधुमक्खी।’ दूसरे का जवाब था, ‘सांप।’ तीसरे ने कहा, ‘तलवार की चार सबसे तेज काटती है।’ राजा उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ। तदुपरांत राजा ने प्रधानमंत्री से कहा, ‘महात्मय! इस बारे में आपका अनुभव क्या कहता है?’ महात्मय कुछ देर चुप रहा फिर विचारकर बोला, ‘राजन‍्! दो व्यक्ति पैनी छुरी से तराशते हैं। एक निंदक, दूसरा चाटुकार।’ राजा ने पूछा, ‘वह क्योंकर?’ महात्मय ने जवाब दिया, ‘निंदक में ईर्ष्या का तीखा विष भरा होता है। वह पीछे से इस तरह काटता है कि पता नहीं चलता जबकि चाटुकार मीठी बोली के ज़हर से सना होता है। वह बड़ाई के झूठे पुल बांधकर सबके सामने चांटे पर चांटा जड़ता है और व्यक्ति को कहीं का नहीं छोड़ता। इसीलिए व्यक्ति की पहली एहतियात होनी चाहिए चाटुकार से बचना और निंदक से दूर रहना दूसरी।’

Advertisement

प्रस्तुति : राजकिशन नैन

Advertisement
Advertisement