फरीदाबाद में युवती की हत्या कर शव झाड़ियाें में फेंका
फरीदाबाद, 27 अगस्त (हप्र)
दिल्ली के लाजपत नगर स्थित उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत सिविल डिफेंस कर्मी निजामुद्दीन ने बुधवार रात राबिया नामक 21 वर्षीय सहकर्मी युवती की सूरजकुंड पाली रोड पर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। राबिया संगम विहार दिल्ली निवासी थी, जबकि आरोपित युवक निजामुद्दीन जैतपुर दिल्ली निवासी है। आरोपी राबिया को मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरीदाबाद लाया था। हत्या के बाद शव यहीं छोड़कर आरोपी ने कालिंदी कुंज थाना दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया। कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया। उसकी निशानदेही पर युवती का शव बरामद हो गया है। युवती के गले पर कटने के निशान थे।
युवती के पिता समीर अहमद की शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी हेडक्वार्टर डा. अंशु सिंगला ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए दिल्ली से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, आरोपी निजामुद्दीन ने कालिंदी कुंज थाने में आत्मसमर्पण करने के दौरान राबिया को पत्नी बताया। उसने 3 महीने पहले अदालत में राबिया से शादी करने की बात पुलिस को बताई। हालांकि, इस संबंध में उसने कोई कागजात नहीं दिखाए। राबिया के पिता समीर अहमद ने उनकी शादी की जानकारी होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि समीर ने सिविल डिफेंस में नौकरी लगवाने में राबिया की मदद की थी। कभी-कभार वह घर भी आता था।