युवक का संदिग्ध हालात में मिला शव, केस दर्ज
रोहतक, 8 सितंबर (निस)
पटेल नगर स्थित एक मकान में संदिगध परिस्थितियों में एक युवक का शव लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक नशे का आदी था और वह मकान में अकेला रहता था। युवक के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर इस बारे में परिजनों से पता किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर को पटेल नगर स्थित एक मकान में पड़ोसियों ने खून पड़ा देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मकान के बंद गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और देखा कि युवक सीढ़ियों पर गिरा हुआ है, जिसके मुंह से खून निकल रहा था। मृतक की पहचान 28 वर्षीय चिंटू के रूप में हुई।