संदिग्ध हालात में पड़ोसी के घर मिला युवक का शव
रोहतक, 24 जनवरी (निस)
सांपला थाना के अंतर्गत गांव गढ़ी सांपला में एक युवक का शव पड़ोसी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
जांच में यह बात भी सामने आई कि युवक शराब पीने का आदी था। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार बुधवार को गांव गढी सांपला निवासी देवेन्द्र का शव पड़ोस में रहने वाले बिजेन्द्र के घर में चारपाई पर पडा था। घटना का पता उस वक्त लगा जब कुछ ग्रामीण बिजेन्द्र के घर गए तो उन्होंने देखा कि देवेन्द्र लहुलुहान हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची। सांपला थाना प्रभारी सुलेन्द्र ने बताया कि देवेन्द्र की मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर देवेन्द्र की मौत कैसे हुई।