पश्चिमी दिल्ली में फ्लैट से मिला जम्मू-कश्मीर के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव
05:11 PM Sep 09, 2021 IST
नयी दिल्ली, 9 सितंबर (एजेंसी)
Advertisement
जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कान्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर स्थित एक फ्लैट से मिला है। पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय वजीर का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है।
पश्चिमी दिल्ली की पुलिस आयुक्त उर्विजा गोयल ने बताया, ‘मोती नगर थाने को एक शव की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची हमारी टीम को एक शव सड़ी-गली अवस्था में मिला जिसकी पहचान त्रिलोचन सिंह वजीर के रूप में उनके एक जानकार ने की।’ मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। वजीर के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वह जम्मू के रहने वाले थे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अपने साथी की मौत पर शोक जताया है।
Advertisement
Advertisement