मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीआर माइनर में मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज

07:16 AM Jun 29, 2024 IST

बहादुरगढ़, 28 जून (निस)
मांडोठी गांव से शुक्रवार की सुबह घर से घूमने के लिए निकले युवक का शव एनसीआर माइनर में मिला है। युवक के मुंह पर चोट के निशान मिले हैं और पैरों को डाटा केबल से बांधा गया है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके शव को माइनर में फेंका गया है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है। थाना आसौदा पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक रितिक के पिता अशोक कुमार निवासी माण्डौठी पाना पाचोसिया बहादुरगढ़ ने बताया कि वीरवार रात वह,उसकी पत्नी सुनील कुमारी व बेटा रितिक एक ही कमरे में सोए हुऐ थे। शुक्रवार की सुबह समय करीब 4 बजकर 25 मिनट पर मेरा लड़का दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। साथ ही गांव में ग्रामीणों से भी पूछताछ की। कहीं पर कोई पता नहीं चला। थाना आसौदा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement