For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

08:57 AM Dec 25, 2024 IST
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
Advertisement

फरीदाबाद, 24 दिसंबर (हप्र)
बंद हो चुके मुजेसर पावर हाउस काॅलोनी के जंगल में आज एक 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की पहचान जवाहर कॉलोनी के वेदपाल के रूप में हुई है। वेदपाल के एक रिश्तेदार दिलीप ने मृतक की पत्नी के हवाले से बताया कि वह नशा करने का आदी था।
उनकी पत्नी से उनकी बात हुई थी तो उसने बताया था कि अक्सर वेदपाल नशा कर दो-तीन दिन घर नहीं आता था जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में भी नहीं कराई थी। आज उन्हें सूचना मिली कि उसके पति का शव मुजेसर के जंगल में पेड़ से लटका है।
दलीप ने बताया कि मृतक वेदपाल के पांच बच्चे हैं। वह चाहते हैं कि पुलिस इसकी बारीकी से जांच करे ताकि यह पता लगाया जा सके की ये हत्या है या आत्महत्या। वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या लग रही है लेकिन फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का खुलासा
हो पाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement