मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवर में मिला युवक का शव, भाई का आरोप-पत्नी ने करवाई हत्या

08:30 AM Feb 05, 2025 IST
featuredImage featuredImage

फरीदाबाद, 4 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-56 सीवर से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जो संजय कॉलोनी सेक्टर 23 में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। घटना की जानकारी के अनुसार राकेश 31 तारीख को अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के चंदौली से लौटा था। उसी दिन वह किसी से पैसे लेने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। मृतक के भाई अशोक के अनुसार, राकेश की पत्नी ने उनकी गैर मौजूदगी के बारे में कोई सूचना नहीं दी। अगले दिन जब राकेश के बड़े भाई ने उसके लापता होने की जानकारी दी, तब अशोक ने सेक्टर 58 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीवर के पास मिला फोन : आज मृतक की पत्नी ने अशोक को राकेश की तलाश में साथ चलने को कहा। सेक्टर 56 पहुंचने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि उसे राकेश का मोबाइल फोन सीवर के पास मिला है। इसके बाद उसने ही सीवर में राकेश का शव होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल की शवगृह भेज दिया है।
अशोक का आरोप है कि उनके भाई की हत्या की गई है और इसमें उसके भाई की पत्नी का ही हाथ है। उनका कहना है कि मृतक की पत्नी द्वारा सीधे सीवर में शव की जानकारी देना संदेह उत्पन्न करता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
इस मामले में संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विजेंद्र ने बताया कि बीते रविवार को मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मृतक राकेश की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसका शव आज सेक्टर 56 के एक गटर से मिला है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में
लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement