मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर में स्कूल बैग से मिला नवजात शिशु का शव

08:39 AM Jun 14, 2025 IST

गुहला चीका, 13 जून (निस)
गुहला के एक गांव में एक महिला पर अपने नवजात शिशु की हत्या कर शव छिपाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। घटना की शिकायत आरोपी महिला की सास ने दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए चीका थाना पुलिस ने गर्भवती महिला सहित दो अन्य महिलाओं पर मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसका बेटा पिछले तीन साल से विदेश में रह रहा है। उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। महिला का आरोप है कि बेटे के विदेश जाने के बाद बहू का व्यवहार बदल गया। वह अकसर बाहर रहने लगी व उसके साथ भी मारपीट करती थी। वह 6 महीने पहले अपने मायके में रहने लगी थी।
सास ने बताया कि तकरीबन 10 दिन पहले जब वह मायके से लौटी तो उसे शक हुआ उसकी बहू गर्भवती है। इस बात को लेकर घर में तकरार भी हुई। 11 जून को उसकी बेटी अपनी ससुराल से मायके आई तो पास ही के पशुबाड़े में नीले रंग का स्कूल बैग पड़ा मिला। जब बैग खोला गया तो उसमें प्लास्टिक की थैली में नवजात शिशु का शव मिला। उसके गले में लाल रंग की चुन्नी बंधी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस और गुहला सरकारी अस्पताल से डॉक्टरों की टीम ने बहू को गुहला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला सरकारी अस्पताल कैथल रेफर कर दिया गया। इस मामले में सास ने अपनी बहू के अलावा गांव की ही दो अन्य महिलाएं को भी संलिप्त बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement