ट्रेन में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव
जींद (जुलाना) (हप्र)
रेलवे जंक्शन की वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी को बुधवार सुबह सूचना मिली कि वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में करीब 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। थाना प्रभारी नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के कपड़ों की तलाश करने पर उसके पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक काला लोवर और ब्राउन रंग के जूते पहने हुए हैं। अंदेशा है कि व्यक्ति की मौत कुदरती तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त में लगी हुई है।